html क्या है - [ 2022 ] इतिहास, संस्करण, उपयोग, उदाहरण


हमें जब भी किसी  information की जरूरत होती है तब हम तुरंत ही internet के इस्तेमाल से search करके प्राप्त कर लेते है internet पर हमें जो भी वेबसाइट मिलती है वो किसी न किसी वेबसाइट पर मौजूद होती है | internet पर मौजद सभी डाटा web pages के रूप में उपलब्ध होती है और यह web pages html की सहायता से बनाया जाता है | किसी भी web pages के html code को देखने के लिए आप web page में राईट क्लिक करके view page source option पर क्लिक करंगे तो आपको उस web page का html source code दिखाई देने लग जायेगा |


Html kya hai – html क्या है |

Html का  full form hyper text markup language है html एक coding  language है html को website और web pages को बनाने के लिए विकसित किया गया है, एक वेबसाइट को design करने के लिए और web pages के अन्दर text, images, videos  और hyperlinks का इस्तेमाल करने के लिए html language का उपयोग किया जाता है |  html का इस्तेमाल करके हम device को ये समझाते है की हमारे web page की information user को कैसी दिखनी चाहिए | इन्टरनेट पर मौजद सभी web pages में कही न कही html का उपयोग किया गया है |


Html hyper text और markup language दो शब्द से मिलकर बना है, hyper text दो web pages को आपस में एक text के अन्दर जोड़े रखता है | ताकि कोई यूजर उस text पर क्लिक करे तो वह उसे अगले web page पर पंहुचा सके | web pages में उपलब्ध इन links को hyper text कहा जाता है |


Mark up language web page के structure को बनाने के काम आता है इसमें बहुत से tags मौजूद होते है जिसकी मदद से web pages डिजाईन किये जाते है इनमें प्रयोग हुए tags द्वारा page के content को describe किया जाता है और html के सभी tags pre define होते है मतलब पहले से ही मौजूद होते है, html के अलावा Dhtml, Xhtml, xml आदि भी Mark up language है लेकिन html सबसे जादा इस्तेमाल होने वाली लैंग्वेज है |


web pages में रंग रूप स्टाइल देने के लिए CSS का उपयोग किया जाया है, CSS को  cascading style sheet कहा जाता है जिसका इस्तेमाल केवल html के साथ किया जाता है ताकि वेब साईट को आकर्षक और रंगीन बनाया जा सके |


Read Also - HTML Tags In HIndi


History of html – html का इतिहास -

Html को tim burners lee ने सन 1991 में develop किया गया था, इसलिए इनको html का फादर कहा जाता है tim burners lee ने html का develop web pages आपस में लिंक करने के लिए किया था | html को invent करने के बाद से अभीतक html के 5 version आ चुके है इसका 1 version 1991 को आया था तथा 5 version 2014 को आया था |


Html ke version – html के संस्करण

1. Html 1.0  –  

ये HTML का सबसे पहला version था। जो 1991 में आया था । उस समय कम लोग इस language के बारे में जानते थे. धीरे धीरे इसका विस्तार हुआ |


2. Html 2.0 :-  

यह version 1995 में आया था  इस version में html 1 के सभी feature include थे, साथ ही साथ इस version में इसमें new feature add किये गए, क्योकि उस time तक html एक standard language बन चुकी थी , website बनाने के लिए इसका काफी उपयोग होने लगा है |


3. Html 3.0:-  

यह version 1997 में आया था । यह html version उतना popular नहीं हो पाया था, क्योकि यह most of the browser के साथ compatible नहीं था , और इसे बंद करना पड़ा था |


4. Html 4.01:-

यह version 1999 में आया था । इस version में काफी change हुई. इस version में browser specific tag को add किया गया. जो सभी वेबसाइट को browser standardize बनाते थे , ताकि सभी वेबसाइट ब्रव्सेर  पर सही तरह से open हो, साथ ही साथ इसमें css को भी introduce किया गया , जो website को काफी attractive और रंगीन दिखाती थी |


5. XHtml:-

यह version 2000 में आया था। Xhtml, xml और html का mix रूप है , xhtml का full form Extensible Hyper Text Markup Language होता है, xhtml में html को redesign किया जाता है, xml के form में यह version html 4.01 के बाद आया था |


6. Html 5 –

Html का 5 version 2014 में आया , और इसमें काफी new features add किये गए like new form elements , new input types, new attribute syntax, media element, आदि जिसके बारे में हम बाद में चर्चा करते है |


Read Also - Java in hindi – जावा क्या है ? 


Use of Html – html का उपयोग कहा कहा होता है ?

वैसे देखा जाये तो Html का उपयोग तो बहुत जगह होता है, अलग अलग जगह इसे इसके different purpose के लिए इसका उपयोग किया जाता है निचे कुछ उदाहरण दिए हुए है इसमें html का काफी उपयोग होता है |


  • Web Page Development
  • Navigation
  • Game Development
  • Responsive Graphics
  • Web Document Formatting


Html  का उदाहरण -

<head>…………………</head>

<title>This is my first web page</title>

<body bgcolor=”yellow” text=”blue”>

Hello! How are you?

</body>

<html>

<head>

<title>———————</title>

</head>

<body>

<h1>——</h1> – इसे केहते हैं Heading tag जो छोटे अक्षरों में दीखता है.

<p>——–</p> -इसे केहते है paragraph tag जहाँ आप paragraph लिख सकते हैं.

<b>——–</b> – इसे केहते हैं Bold tag जो आपके लिखे हुए text को bold कर देगा.

</body>

</html>