C programming in hindi - सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है ?


Hello and welcome दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम c programming language के बारे में जानेंगे | इस में हम ये देखेंगे की c programming language क्या है, इसकी history , इसके विभिन्न facts, और इसे आपको क्यों सीखना चाहिए | 

आप सबको ये पता है की computer जो है वो एक general purpose machine है जो बहुत सारे computational task को कर सकता है, पर बात ये है की कंप्यूटर खुद कुछ कर नहीं सकता, हमें कंप्यूटर से काम करने के लिए इसे instruction देना पड़ता है | हर instruction के लिए एक programming code  लिखा जाता है और जो यह code लिखता है, उसे programmer कहते है | तथा जिस language में यह program लिखा जाता है उसे programming language कहते है | 

Programmer programming language का उपयोग करके computer के लिए instruction को लिखता है और कंप्यूटर उन instruction के अनुसार कम करता है | तो c language एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे उसे करके हम लोग प्रोग्राम लिख सकते है | 



Introduction to C programming language in hindi 

C एक programming language है जो की हमारे और कंप्यूटर के communication का एक माध्यम है, अगर हमें कंप्यूटर से कुछ कार्य कराया है तो हमें कंप्यूटर प्रोग्राम्स लिखने पड़ते है क्युकि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की भाषा ही समझता है, और इन प्रोग्राम्स को लिखने के लिए हम C programming language का उपयोग करते है, यह एक general purpose programming language है इसका मतलब है की आपलोग इस C programming language का उपयोग करके बहुत सरे अलग अलग प्रकार के प्रोग्राम्स या सॉफ्टवेर को बना सकते है |

 

C programming  language की history -

C programming language को 1972  में डेनिस रिची और उसकी टीम ने मिलकर अपने बेल लैब में develop किया था उन्होंने C programming language का नाम c इसलिए रखा क्युकी वह b लैंग्वेज से inspire थे B programming language से ही inspire हो के उन्होंने C programming language को डेवेलोप किया था C programming language, b  programming language के मुकाबले काफी सरल और user friendly  programming language है C programming language की simplicity को देखते हुए यह काफी फेमस हो गया | आज भी C programming language काफी फेमस है | 


C programming language हमें क्यों सीखना चाहिए -

C programming language एक सिंपल और बहुत ही आसानी से सिखा जाने वाला लैंग्वेज है, school और colleges आज भी programming language को सिखाने के लिए सबसे पहला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C programming language को ही सिखाया जाता है क्युकी इसके syntax बहुत ही सरल तथा user friendly है | तथा बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का syntax बिलकुल इसी तरह का होता है, इसलिए सबसे पहला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C को ही पढाया जाता है | C programming language को अगर आप सीखेंगे तो कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के basic fundamental  बहुत ही आसानी से सिख जाओगे | अगर आप C programming language को सीखते है तो आप दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की – C++, JAVA, C#, Python आदि आसानी से सिख सकते हो | अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में कुछ नहीं जानते फिर भी आप इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को बहुत ही आसानी से सिख सकते है | 


Read Also - Data Types In C language In Hindi

C language important क्यों है – 

C programming language इनता important इसलिए है क्योकि C language बहुत की प्रसिद्ध लैंग्वेज है इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में बहुत ही बड़े बड़े सॉफ्टवेर लिखे जा चुके है जो की निम्नलिखित है – 

Oracle software को इसी लैंग्वेज से लिखा गया है oracle डेटाबेस sector में बहुत बड़ा सॉफ्टवेर है |

Android की core libraries भी C programming language से ही लिखी गई है |

MySQL को भी इसी से लिखा गया है यह भी एक डेटाबेस सॉफ्टवेर है |

लगभग सभी device driver language  इसी से लिखा गया है  

बहुत सरे web browser software इसी से लिखा गया है जैसे की – chrome, firefox , safari, opera  आदि भी इसी लैंग्वेज में लिखा गया है |


उमीद है आप सभी को यह समझ आ गया होगा की C programming language सीखना इतना क्यों important है |


Read Also - Java in hindi – जावा क्या है ? 


C programming language के विभिन्न Facts – 


C programming language को mother of all programming language कहा जाता है |

लगभग सभी programmers का पहला प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C programming language होता है |

यह एक ऐसा programming language है जो बहुत लम्बे समय से टिका हुआ है |

Unix operating system C programming language में ही लिखा गया है |

जॉब्स इंटरव्यू में C programming language के बहुत से question पूछे जाते है |

बहुत सारे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C programming language से inspire है 


दोस्तों इसी तरह के informative post हम आप लोगो के लिए लाते रहते है आप हमारी वेब साईट को बुकमार्क करके रख सकते है जिससे की आपको हमारी वेबसाइट खोजने में कोई समस्या न हो |