variable in c in hindi


variable in c in hindi -


दोस्तों variable हमारा एक नाम है जिसका उपयोग किसी भी data types की value को memory में store करने के लिये किया जाता है, या simple language में कहे तो एक मेमोरी  जब भी हम variable को declare करते है तो मेमोरी में उस variable के नाम से एक space बन जाता है जिसमे दी गई value store हो जाती है |



C programming language में  हमें छोटे छोटे program बनाने के लिए भी variable का उपयोग करना पड़ता है, variable में हम किसी भी data type की value को store करके रख सकते है तथा variable की value को हम change भी कर सकते है | लेकिन variable एक बार में सिर्फ एक ही value लेता है बाद में इस value को change भी किया जा सकता है | 



Variable declaration rules in c – 


Variable का नाम किसी भी अंक ( digit ) से शुरू नहीं होता है लेकिन बीच या आखिरी में इसका इस्तेमाल कर सकते है |
एक variable में alphabets, digits  और  special symbol में सिर्फ underscore ( _ ) हो सकते है |
Variable नाम declare करते समय blank या spaces का इस्तेमाल नहीं कर सकते है |
Variable नाम हम c language के keyword पर नही रख सकते है |
C language एक case sensitive language है, इसमें आप अगर किसी variable का नाम lower case में लिख रहे है तो आप upper case में same नाम लिख के अलग से वेरिएबल declare कर सकते है | 




Syntax of variable in c – 


Variable को declare करने के लिए सबसे पहले variable  का data type लिखना होता है उसके बाद space देकर  variable का नाम लिखना होता है फिर space देकर variable की value लिख सकते है या value बाद में भी declare कर सकते है फिर बिना space  दिए सेमी कोलुम ( ; ) लगाते है | 

data_type  variable_name; 
int abc;
or 
int abc = 55;




Types of variable वेरिएबल के प्रकार -



Local variable ( लोकल वेरिएबल )
Global  variable ( ग्लोबल वेरिएबल )
Environment variable ( एनवायरनमेंट वेरिएबल )




1. Local variable ( लोकल वेरिएबल ) - 


एक ऐसा variable जो किसी function  के अन्दर define किया गया हो, तो वह variable उस function का local variable कहलाता है यह variable simple variable की तरह ही  होता है लेकिन यह किसी  function के अन्दर declare होता है और उसी function के अन्दर ही इसका उपयोग होता है उस variable का उपयोग हम उस function के बहार नहीं कर सकते इसलिए इसे local variable कहा जाता है | लेकिन function के बाहर वाले variable को हम function के अन्दर इस्तेमाल कर सकते है | 




2. Global  variable ( ग्लोबल वेरिएबल ) - 


Global  variable ( ग्लोबल वेरिएबल ) वह variable होते है जिसे हम function के बाहर declare करते है global  variable को हम एक बार declare करने के बाद पुरे program में किसी भी जगह इसे access किया जा सकता है 



3. Environment variable ( एनवायरनमेंट वेरिएबल ) - 


Environment variable एक ऐसा variable है जिसे हम program में न declare करके program के बाहर declare करते है और जब हमें इसकी जरूरत होती है तो हम इसे program में use कर लेते है | कुछ pre define functions होते है जिनकी मदद से Environment variable को अपने कंप्यूटर से उस program में involve करा लेते है | Environment variable सिर्फ c programming language में नही बल्कि और भी कई सारे programming language में इस्तेमाल होते है |